Breaking News

रूसी सेना को मिली बड़ी सफलता, मारियूपोल में यूक्रेनी ब्रिगेड सहित 1026 सैनिकों ने किया सरेंडर

मारियूपोल। यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच, मारियूपोल में रूसी सेना ने बड़ी कामयाबी का दावा किया है। मारियूपोल में यूक्रेन की पूरी ब्रिगेड ने सरेंडर कर दिया है। यूक्रेन की 36वीं मरीन ब्रिगेड ने आत्मसमर्पण किया है। इस आत्मसमर्पण के तहत,1026 सैनिकों ने हथियार डाले हैं। हथियार डालने वालों में 162 यूक्रेनी अधिकारी भी शामिल हैं।

रूस का दावा है कि दोनेत्स्क के बागियों के साथ रूसी सेना ने जो घेराबंदी की थी, उसमें रूस को बड़ी सफलता मिली है। इससे पहले आमने-सामने की लंबी लड़ाई चली, जिसके बाद 95 प्रतिशत इलाके में रूस ने कब्जा कर लिया। क्रीवरी खैरसॉन से बिल्कुल सटा हुआ इलाका है। यहां से 50 किलोमीटर की दूरी पर रूसी सेना रुकी हुई है।

क्रीवरी राष्ट्रपति जेलेंस्की का भी इलाका है। यहां पर लड़ाई लगातार चल रही है। क्रीवरी को पाने की कोशिश की जा रही है। समुद्र से आना जना बिलकुल रुक गया है। यह इकोनॉमिक हब है और इस्पात का सेंटर भी है। इसलिए इसे निशाना बनाया जा रहा है। यहां के बाहरी इलाकों में 15 गांव हैं जहां आर-पार की लड़ाई छिड़ी हुई है।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...