Breaking News

यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी से ग्रेजुएट हर्षल झा कॉलगर्ल सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार

इंदौर। राज्य साइबर सेल ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी से बीटेक ग्रेजुएट कर चुके एक ऐसे इंजीनियर को गिरफ्तार किया है जो इंदौर में बैठकर 10 देशों में एस्कार्ट सर्विसेज देता था। इसके लिए उसने बकायदा बेवसाइट बना रखी थी। सोशल मीडिया पर भी उसके ढेर सारे अकाउंट हैं। आरोपी का नाम हर्षल झा पिता हरिकिशन झा (30) है। यह सारंगपुर जिला राजगढ़ का रहने वाला है।हर्षल ने पूछताछ में बताया कि वह इंदौर में एबी रोड पर एक कॉल सेंटर में काम करता था। इस दौरान उसने 2014 में सागर जैन नाम के एक व्यक्ति से कॉलगर्ल बुलवाई थी, कुछ दिनों बाद इसने सागर के लिए एक अश्लील साइट बनाई। वेबसाइट पर दावा किया गया है कि वो 10 देशों में कॉलगर्ल सप्लाई करती है।

हर्षल झा ने फेसबुक, ट्वीटर, वॉट्सएप पर एस्कार्ट सर्विसेज के ग्रुप बना रखे थे। आरोपी देहरादून की यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी से बीटेक ग्रेजुएट है। साइबर सेल इंदौर इसे दो महीने से तलाश कर रही थी, जिसके बाद हरियाणा के पंचकुला में इसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह इंग्लैंड, अमेरिका और आस्ट्रेलिया की अश्लील वेबसाइट के लिए जॉबवर्क कर चुका है।

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...