Breaking News

मैच का दूसरा दिन पूरी तरह टीम इंडिया के नाम : मुरली विजय -128 और चेतेश्‍वर पुजारा नाबाद -121

नागपुर: टीम इंडिया ने नागपुर टेस्‍ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. श्रीलंका की ओर से पहली पारी में बनाए गए 205 रन के जवाब में विराट ब्रिगेड ने मैच के दूसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय दो विकेट खोकर 312 रन बना लिए थे. मुरली विजय (128) और चेतेश्‍वर पुजारा (नाबाद 121) ने आज शतकीय पारियां खेलीं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी की. दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होते समय चेतेश्‍वर पुजारा के साथ कप्‍तान विराट कोहली 54 रन बनाकर नाबाद थे. टीम इंडिया की बढ़त 107 रन की हो चुकी है. मैच का दूसरा दिन पूरी तरह टीम इंडिया के नाम रहा. श्रीलंकाई गेंदबाज केवल एक विकेट हासिल कर पाए.टीम इंडिया के 50 रन  26.2 ओवर में पूरे हुए. जल्‍द ही मुरली विजय ने शनाका की गेंद पर चौका लगाकर टेस्‍ट करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्‍होंने 112 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए. लंच के समय टीम इंडिया का स्‍कोर एक विकेट खोकर 97 रन था. दूसरे दिन का पहला सेशन भारतीय टीम के नाम रहा. इस दौरान टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया.

चायकाल के बाद जल्‍द ही भारतीय टीम ने अपना स्‍कोर 200 के पार पहुंचा दिया. भारतीय टीम के 200 रन 417 गेंदों पर पूरे हुए. भारतीय टीम को दूसरे दिन का पहला झटका मुरली विजय (128 रन, 221 गेंद, 11चौके, एक छक्‍का) के रूप में गिरा जिन्‍हें रंगना हेराथ ने दिलरुवान परेरा से कैच कराया. विजय और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी हुई. पुजारा का शतक 246 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से पूरा हुआ. यह उनके टेस्‍ट करियर का 14वां सैकड़ा रहा. विजय के स्‍थान पर बैटिंग के लिए आए कप्‍तान विराट कोहली ने भी जोरदार बल्‍लेबाजी की और महज 66 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. दूसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय पुजारा 121 और कोहली 54 रन बनाकर विकेट पर थे. श्रीलंका टीम आज केवल एक विकेट ले पाई. यह विकेट रंगना हेराथ के खाते में गया.

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...