Breaking News

मिशन पिंक हेल्थ में बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी के सरोजनी नगर ब्लॉक में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमलापुर में मिशन पिंक हेल्थ के अंतर्गत बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान डॉ. मिथिलेश सिंह और डॉ. अनूप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा शिविर लगाकर बच्चों को जागरूक किया।

बच्चों को बताया गया कि हाथों की सफाई कितना जरूरी है, साथ ही स्वास्थ्य शिविर में बच्चों की स्वास्थ संबंधी जांचें भी कराई गईं। इस दौरान उन्हें दवा और टॉनिक उपलब्ध कराई गई।

लड़कियों को सेनेटरी पैड उपलब्ध कराते हुए उसके बारे में जागरूक किया और झिझक को छोड़कर सामान्य प्रक्रिया मानते हुए इससे संबंधित समस्या से अपनी माता, शिक्षक और डॉक्टर को बताने को कहा। इस दौरान शिक्षिका रीना त्रिपाठी प्रधानाध्यापक अलका रंजन ,सहायक अध्यापक रेनू कनौजिया , शूची श्रीवास्तव , अनुदेशक पूनम सिंह उपस्थित रही।

Loading...

Check Also

कांग्रेसियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इटावा : कांग्रेस कार्यालय पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ...