Breaking News

मायावती इस्तीफे की घोषणा कर राज्यसभा से बाहर निकलीं

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने सहारनपुर के मसले पर हो- हल्ले के बीच मंगलवार को राज्यसभा से इस्तीफे की घोषणा की. नाराज मायावती इस्तीफे की घोषणा करके बाहर आईं और पत्रकारों से बातचीत में बोलीं कि उन्हें सहारनपुर नहीं जाने दिया गया. उन्होंने राज्यसभा में कहा था कि सहारनपुर हिंसा केंद्र सरकार की साजिश है. उन्होंने दलितों और पिछड़ों के मुद्दों पर अपनी बात पत्रकारों के समक्ष रखा.

पढ़ें, मायावती द्वारा पत्रकारों से कही गईं 5 खास बातें : 

    1. हमें सहारनपुर में मदद करने से रोका गया. समाज का कोई तबका सुरक्षित नहीं है.
    1. दलितों और छोटे तबकों के लोगों का शोषण हो रहा है.
    1. गुजरात के उना में गोरक्षा के नाम पर दलितों पर अत्याचार हुआ.
    1. सहारनपुर में दलितों पर बड़े पैमाने पर अत्याचार हुआ.
  1. अधिकारियों की मौजूदगी में सहारनपुर में दलितों के साथ अत्याचार
Loading...

Check Also

योगी और राजनाथ असली क्षत्रिय नहीं- ठाकुर नितांत सिंह

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। कांग्रेस के क्षत्रिय नेता ठाकुर नितांत सिंह ने राजपूत समाज द्वारा ...