Breaking News

महिला अफसर को धमकाने और अभद्रता करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध डीएम ने पुलिस को कठोर कार्रवाई के आदेश दिए

कन्नौज : शहरी विकास प्राधिकरण (डूडा) की एक महिला अधिकारी को धमकाने और अभद्रता करने वाले एक निजी ठेकेदार के विरुद्ध डीएम ने स्थानीय पुलिस को कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आरोप है कि यह ठेकेदार बरसो से डूडा में अड्डा जमाये हुए है और कई परियोजनाधिकारियो का खास रह चुका है। और तो और कई बार यह डूडा की पत्रावलियां तक लाते ले जाते खुलेआम देखा जा सकता है।
डूडा की एक अधिकारी अनुपमा व्यास को भी इस दबंग ठेकेदार ने अपने दवाब में लेने की कोशिश की किन्तु बात नही बनी तो धमकाना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि एक दिन पूर्व यह ठेकेदार अभद्र भाषा के साथ हमलावर हो गया तो श्रीमती व्यास ने इस मामले की लिखित शिकायत ज़िलाधिकारी रवीन्द्र कुमार से की। थाना समाधान दिवस में मौजूद श्री कुमार ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कोटवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमेश चौरसिया को यह मामला सौंपते हुए कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह ठेकेदार बरसो से डूडा में अड्डा जमाये हुए है और कई परियोजनाधिकारियो का खास रह चुका है। बताया जाता है कि एक दिन पूर्व यह ठेकेदार अभद्र भाषा के साथ हमलावर हो गया तो श्रीमती व्यास ने इस मामले की लिखित शिकायत ज़िलाधिकारी रवीन्द्र कुमार से की .
Loading...

Check Also

सूर्या कमान में सेना के घुड़सवारों का शानदार प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : खनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में घुड़सवारी प्रदर्शन ...