Breaking News

भाजपा सरकार ने पहले किसानों की कमर तोड़ी अब युवाओं को दिशाहीन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही : अपना दल

लखनऊ : अपना दल (कृष्णा पटेल गुट) ने शिक्षक भर्ती घोटाले पर प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है। प्रदेश सरकार ने पहले तो किसानों की कमर तोड़ी अब युवाओं को दिशाहीन करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही सभी भर्तियां एक के बाद एक निरस्त हो रही हैं।प्रदेश के बेरोजगार युवा सरकार की दोहरी मानसिकता के शिकार हो रहे हैं।अपना दल के प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट आर.बी. सिंह पटेल ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के नामपर सत्ता हासिल की थी लेकिन सत्ता मिलते ही तरह-तरह के हथकंडे अपना करना कर युवाओं को दिशाहीन करने में लगी है।

श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश की जनता इनके झांसे में अब आने वाली नहीं है आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में जरूर सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि न्यायालय ने यह बड़ा फैसला सुनाया है। बार कोड बदलने पर कोर्ट ने यह सख्त आदेश न्यायमूर्ति इरशाद अली की एकल सदस्यीय पीठ ने कई अभ्यर्थियों की दर्जनों याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए दिया है। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने पाया कि कुछ उत्तर पुस्तिकाओं के पहले पृष्ठ पर अंकित बार कोड अंदर के पृष्ठों से मेल नहीं खा रहे हैं। भर्ती घोटाले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट को कहना पड़ा कि हम युवाओं के साथ धोखा होते देख आंखे नहीं मूद सकते।

Loading...

Check Also

सूर्या कमान में सेना के घुड़सवारों का शानदार प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : खनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में घुड़सवारी प्रदर्शन ...