Breaking News

बहराइच के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने व्यवस्था को देखा

राहुल यादव, लखनऊ / बहराइच : जनपद बहराइच के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान दिनेश प्रताप सिंह ने विकास खण्ड कैसरगंज मुख्यालय व ग्राम तप्पे सिपाह स्थित ओवर हेड टैंक परिसर में संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण कर बाढ़ पीड़ितों केे लिए तैयार किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता, रसोई की साफ-सफाई तथा रसोई में उपलब्ध खाद्य सामग्री तथा मैन पावर तथा फूड पैकेजिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की।
ब्लाक मुख्यालय कैसरगंज पर संचालित सामुदायिक रसोई के निरीक्षण के दौरान यहॉ की ओवर आल व्यवस्थाओं विशेषकर स्वच्छता तथा साफ-सफाई के लिए किये गये विशेष प्रबन्धों की सराहना की।

सिंह ने कहा कि संभवतः बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की श्रेष्ठ रसोई के पुरस्कार की हकदार यह रसोई। मंत्री ने ग्राम तप्पेसिपाह के ओवर हेड टैंक परिसर में संचालित सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण कर यहॉ की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया तथा रसोईये का हाथ बटाते हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए श्रमदान भी किया।

Loading...

Check Also

अंबानी परिवार के सगाई समारोह में भारतीय वायुसेना ने संभाला था जामनगर में हवाई यातायात : सूत्र

सगाई समारोह में आये विमानों के लिए भारतीय वायुसेना ने हवाई अड्डे पर अपने सैन्य ...