Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रगति मैदान पर समन्वित सुरंग मार्ग का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजधानी के प्रसिद्ध प्रदर्शनी स्थल प्रगति मैदान इलाके में भूमिगत मार्गों के एक समन्वित नेटवर्क का उद्घाटन किया। वाहनों के आवागमन की सुविधा के लिए इन भूमिगत मार्गों व अंडरपास के चालू होने से इंडिया गेट से पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लिए आना-जाना अधिक सुगम होगा और भीड़भाड़ व जाम की समस्या दूर होगी। इसका निर्माण पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा कराया गया है और इस पर 920 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है।

समें वर्षा जल की निकासी की स्वचालित व्यवस्था, क्लोज सर्किट कैमरों से निगरानी और उद्घोषणा की अत्याधुनिक सुविधाएं स्थापित की गई हैं। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयुष गोयल और पेट्रोलियम एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित थे। मोदी ने फीता काटकर प्रगति मैदान के समन्वित भूमिगत मार्ग का औपचारिक उद्घाटन करने के बाद उसका निरीक्षण किया और उसकी जानकारी ली।

 

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने श्रीनगर-संगलदान सेक्शन का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने हाल ही में ...