Breaking News

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नए कार्यालय में पुराने संघर्ष के साथियों का स्वागत है : शिवपाल यादव

लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संयोजक शिवपाल यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी समाजवादी उसूलों से भटक गई थी। खांटी समाजवादियों की लगातार उपेक्षा हो रही थी। ऐसे में नई पार्टी बनानी पड़ी। पार्टी जल्द अपना स्थापना राष्ट्रीय सम्मेलन करेगी । इससे पहले पार्टी खुद को बूथ स्तर अपने संगठन को मजबूत करेगी। शिवपाल यादव ने शनिवार को अपने पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्षों व अन्रू पदाधिकारियों की बैठक में यह बात कही।उन्होंने कहा कि पार्टी के नए कार्यालय में पुराने संघर्ष के साथियों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा के जनविरोधी नीतिगत निर्णयों का मुखरता से विरोध किया जाएगा। श्री शिवपाल यादव ने बताया कि कैसे उन्होने अपने राजनीतिक जीवन के कई कई साल सड़कों पर संघर्ष में बिताए। उन्होंने कहा कि नेता जी पर कहा कि हमारे पथ प्रदर्शक हैं। शिवपाल ने कहा कि वह जो कुछ हैं,अपने सार्वजनिक जीवन में हम सभी ने जो राजनीतिक अनुभव हासिल किया है, सब नेता जी की देन है।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अब जमीन पर उन बुनियादी मुद्दों पर काम करेगी जो नौजवानों, किसानों , पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के जीवन में आमूल चूल बदलाव ला सके। साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी को बूथ स्तर पर 30 नवम्बर से पहले जाना है। बैठक के दौरान यह भी निर्णय हुआ कि अति शीघ्र सभी पदाधिकारियों की राय व आपसी सहमति से पार्टी का स्थापना राष्ट्रीय सम्मलेन होना है, जिसके लिए जल्द ही स्थान व तिथि का निर्णय लिया जाएगा । बैठक में पूर्व सांसद व विधायक रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व विधायक राम नरेश यादव, पूर्व सांसद वीरपाल यादव, पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल, पूर्व मंत्री शादाब फातिमा , चौधरी रक्षपाल, पार्टी के महासचिव आदित्य यादव व प्रवक्ता दीपक मिश्र ने अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक सिंह आशु ने किया।

Loading...

Check Also

योगी और राजनाथ असली क्षत्रिय नहीं- ठाकुर नितांत सिंह

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। कांग्रेस के क्षत्रिय नेता ठाकुर नितांत सिंह ने राजपूत समाज द्वारा ...