Breaking News

पंजाब: अवैध रेत खनन को लेकर AAP सरकार का पावर मोड ऑन, उठाए जा रहे ये कदम

पंजाब। पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में फैले अवैध रेत खनन के कारोबार को लेकर एक्शन में आ गई है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इसी संबंध में एक अहम मीटिंह बुलाई। भगवंत मान ने कहा कि राज्य के लिये एक नयी व्यापक जन-समर्थक रेत खनन नीति तैयार की जाएगी।

भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार सस्ती दरों पर निर्माण सामग्री की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पंजाब सरकार की ओर से बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई।

भगवंत मान ने कहा, ”मौजूदा खनन नीति की सावधानीपूर्वक समीक्षा की जा रही है ताकि एक नयी व्यापक जन-समर्थक खनन नीति तैयार की जा सके।” मान ने आगे कहा कि ”खान और भूविज्ञान विभाग मौजूदा खनन स्थलों पर उपलब्ध रेत की मात्रा का पुनर्मूल्यांकन कर रहा है और बाद में व्यापक अध्ययन के बाद आगामी खनन नीति में नए स्थलों को शामिल किया जाएगा।

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...