Breaking News

बिल्डर ने फ्राड कर एक ही फ्लैट कइयों को बेचा, गैंगेस्टर एक्ट में मामला दर्ज

लखनऊ/नोएडा : नोएडा पुलिस ने एक ही फ्लैट कई लोगों को बेचने के आरोपी एक बिल्डर के ग्रुप के खिलाफ उत्तर प्रदेश गैंगस्टर नियंत्रण कानून के तहत शुक्रवार को एक मामला दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि एवीजे हाइट्स बिल्डर्स के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने में यह मामला दर्ज किया गया.

तीन लोगों पर मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि दिल्ली में विवेक विहार के रहने वाले ग्रुप के विनय जैन, उनकी पत्नी आशा जैन और विपिन अग्रवाल को इस मामले में नामजद किया गया है.

एक फ्लैट को कई लोगों को गैरकानूनी रूप से बेचकर लोगों को धोखा देने का आरोप
पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन पर एक ही फ्लैट कई लोगों को गैरकानूनी रूप से बेचकर लोगों को धोखा देने का आरोप है. उन पर बैंकों से अलग-अलग नाम से एक ही फ्लैट के लिए ऋण लेने का आरोप है.

बिल्डर ने 600 से अधिक फ्लैट बनाए हैं
दरअसल, बिल्डर की सेक्टर जीटा-1 में एवीजे हाइट्स नाम से सोसायटी है. यहां उसकी तरफ से 1600 से अधिक फ्लैट बनाए गए हैं. करीब दो महीने पहले ही 10 से ज्यादा फ्लैट खरीदारों ने पुलिस व प्रशासन से शिकायत की थी कि बिल्डर ने एक फ्लैट दो से अधिक लोगों को बेच दिए हैं.

Loading...

Check Also

योगी और राजनाथ असली क्षत्रिय नहीं- ठाकुर नितांत सिंह

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। कांग्रेस के क्षत्रिय नेता ठाकुर नितांत सिंह ने राजपूत समाज द्वारा ...