Breaking News

निपुण शिक्षा की वेबसाइट में दिखेगी परिषदीय विद्यालयों के छात्रों की गुणवत्ता : बेसिक शिक्षा विभाग

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग, सरोजिनी नगर, जनपद लखनऊ की निपुण शिक्षा वेबसाइट का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी द्वारा बुधवार को किया गया. त्रिपाठी द्वारा इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा गया मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता हेतु उत्कृष्ट वातावरण का जो अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में सरोजिनी नगर शिक्षा क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी आर पी यादव द्वारा की गई शैक्षणिक पहल सराहनीय है। सरोजनी नगर में शैक्षणिक पहल के तौर पर विकास खंड स्तर की निपुण शिक्षा वेबसाइट www.nipunshiksha.com बनाई गई है. जिसमें कक्षा एक, 2 और 3 के सभी विद्यालयों के सभी बच्चों का लर्निंग आउटकम प्रदर्शित होगा ।

खण्ड शिक्षा अधिकारी आर पी यादव एवम् एआरपी श्रीमती शुचिता त्रिपाठी के टीम द्वारा बनाई गई ! इस वेबसाइट पर प्रत्येक विद्यालय द्वारा भाषा और गणित के निपुण लक्ष्य प्राप्ति स्तर को संबंधित कक्षा अध्यापक द्वारा भरा जाता है. खंड शिक्षा अधिकारी आरपी यादव द्वारा इस बताया गया कि विकास क्षेत्र के सभी परिषदीय प्राथमिक स्तर के 154 विद्यालयों में अध्ययनरत सभी कक्षा 1 से 3 के लगभग 12000 छात्रों के निपुण लक्ष्य प्राप्ति का आकलन प्रत्येक माह कराते हुए छात्रों के उत्कृष्ट शिक्षण की व्यवस्था सभी विद्यालतों में कराई जा रही है जिसका अवलोकन वेबसाईट के माध्यम से अभिभावकों एवम् आमजन द्वारा किया जा सकता है।

इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय वादेखेड़ा की कक्षा दो की निपुण छात्रा तन्वी,संकुल शिक्षक और वेबसाईट निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली शिक्षिका इसमित कौर, एआरपी उदय प्रताप सिंह, संजय यादव आदि उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

सूर्या कमान में सेना के घुड़सवारों का शानदार प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : खनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में घुड़सवारी प्रदर्शन ...