Breaking News

देश में नए मामलों में हल्की गिरावट, बीते दिन मिले 16,678 संक्रमित

अशाेक यादव, लखनऊ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 16,678 नए मामले सामने आए हैं और सक्रिय मामले बढ़कर 1,30,713 हो गए हैं। इस दौरान 14,629 लोग संक्रमण से उबरे जिसके बाद वर्तमान में कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,29,83,162 हो गया है। वहीं, देश में अब तक कोविड-19 संक्रमण के कारण कुल 5,25,454 मौतें हुई हैं।

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,678 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,36,39,329 हो गई है। इनमें से 5,25,454 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,30,713 हो गई है। एक दिन पहले देश में 18,257 नए मामले सामने आए थे। मामलों में इस बढ़ोतरी को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि यह छोटी लहर की शुरुआत हो सकती है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 14,629 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,29,83,162 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है।
कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,78,266 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 86.69 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 80,04,024 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,47,976 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में शनिवार तक 66,73,029 ​लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 70,150 मरीजों की मौत हुई है। 35,01,529 मामलों और 38,028 मौतों के साथ तमिलनाडु और 39,79,021 मामलों और 40,081 मौतों के साथ कर्नाटक और अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

किन राज्यों में दर्ज हो रहे सबसे ज्यादा मामले?
देश के दैनिक मामलों में उछाल महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में संक्रमण में वृद्धि के कारण देखा जा रहा है।
महाराष्ट्र में फिर दैनिक मामलों में उछाल देखने को मिला है। बीते दिन यहां 2,591 नए मामले सामने आए, लेकिन मौत किसी की नहीं हुई।
इसी तरह तमिलनाडु में बीते दिन 2,537 नए मामले पकड़ में आए, वहीं केरल में शनिवार को 2,884 नए लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। कर्नाटक में 942 नए मामले सामने आए।

वैक्सीनेशन अभियान की क्या स्थिति?
वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो देश में अब तक वैक्सीन की 1,98,88,77,537 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 11,44,145 खुराकें लगाई गईं। देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 55.54 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 63.51 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 8.86 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 10.21 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में लगभग 3.29 करोड़ संक्रमितों में से 6.73 लाख मरीजों की मौत हुई है।

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...