Breaking News

दिल के मरीजों के लिए फायदेमंद होगी राजस्थान की ये ऑलिव टी!

नई दिल्लीः राजस्थान सरकार इस साल अगस्त में ऑलिव चाय लांच करने की योजना बना रही है. राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने हाल ही में बताया कि ये ग्रीन टी ऑलिव के पेड़ के पत्तों से बनाई गई है, जो दिल के मरीजों के लिए उपयोगी होगी. इससे किसानों को अतिरिक्त आय भी होगी.

राजस्थान में करीब 5,000 एकड़ जमीन पर ऑलिव की खेती होती है और इससे मुख्य तौर पर तेल का उत्पादन किया जाता है.

सैनी ने कहा कि हमने बीकानेर के लनकरनसार में एक ऑयल रिफाइनरी प्लांट स्थापित किया है जहां पत्तियों की प्रोसेसिंग जारी है. वर्तमान में ऑलिव की खेती इजरायल, स्पेन, मोरक्को, ब्राजील और इटली में होती है. हमने ऑलिव की ग्रीन टी विकसित करने के लिए उनकी सहायता मांगी है.

राजस्थान सरकार ने ऑलिव टी की बिक्री और मार्केटिंग के लिए एक प्राइवेट कंपनी के साथ मैमोरेंडम पर साइन किया है. ऑलिव टी के मुनाफे का एक हिस्सा सरकार को जाएगा.

साल 2006-07 के बीच इजरायल ने राजस्थान में पहली बार ऑलिव की खेती में मदद की थी.

Loading...

Check Also

अराजकता की भेंट चढ़ती यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था, कभी डॉक्टर पिटते तो कभी मरीज और तीमारदार !

अब स्वास्थ्य मंत्री के जिले में मरीज की मौत के बाद अस्पताल कर्मी से मारपीट, ...