Breaking News

दिग्‍विजय सिंह ने BJP पर लगाया आरोप, बोले- यह आशीर्वाद यात्रा नहीं, चंदा वसूली यात्रा है

भोपाल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार के नवनियुक्त मंत्रियों की ओर से निकाली जा रही आशीर्वाद यात्राओं का विरोध करते हुए आज कहा कि इसका सबको विरोध करना चाहिए। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी की समस्या चरम पर है।

अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है। सरकारी संपत्ति बेची जा रही है। अन्य वर्ग भी परेशान है। लोकतंत्र खतरे में है। इन स्थितियों में ‘मोदीशाह’ के मंत्री आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह आशीर्वाद यात्रा नहीं, चंदा वसूली यात्रा है और इसका विरोध होना चाहिए।

 

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...