Breaking News

डंपर से टकराई कैफियत एक्सप्रेस, 10 डिब्बे पलटे, 75 घायल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में कैफियत एक्सप्रेस मंगलवार देर रात पटरी से उतर गई है। ये घटना रात करीब 2 बजकर 40 मिनट पर औरेया जिले के अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ है। हादसे की वजह इस ट्रेन का एक डंपर से टकरा जाना है। रेलवे के डीजी पीआरओ अनिल सक्सेना ने बताया कि हादसा तब हुआ जब ट्रेन डंपर से टकरा गई, इसके बाद ट्रेन की 10 बोगियां और इंजन पटरी से उतर गई। टक्कर के बाद ट्रेन की 10 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में 75 लोग घायल हो गये हैं। जिनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर है। इस दुर्घटना में किसी की मौत की खबर नहीं है। गंभीर रुप से घायलों का इलाज इटावा और सैफई में चल रहा है। यूपी के प्रधान सचिव (होम) अरविंद कुमार ने बताया कि घायलों को सभी तरह की सरकारी मदद मुहैया कराई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये डंपर रात को पटरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। लेकिन इस दुर्घटना की सूचना आगे नहीं दी गई, जिसकी वजह से डंपर पटरी पर ही पड़ा रहा और ट्रेन को भी नहीं रोका जा सका। घटना के बाद डंपर का ड्राइवर फरार है।

उत्कल ट्रेन हादसे में रेलवे की जबरदस्त लापरवाही सामने आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस जगह यह हादसा हुआ वहां पटरी की मरम्मत का काम चल रहा था। इसके बाद भी वहां कोई चेतावनी बोर्ड या काशन नहीं दिया गया था। ऐसे में 100 से अधिक किमी की रफ्तार से जा रही उत्कल एक्सप्रेस वहां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रेन की एस 2 बोगी रेलवी पटरी के पास के एक घर में घुस गई थी। इससे घर के एक बुजुर्ग घायल हो गए। इस घर के मालिक जगत सिंह ने कहा कि यह हादसा नहीं हत्या है। उनके नौकर ने डेढ़ महीने पहले ही पटरी क्रैक होने की सूचना दे दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जो बाद में हादसे का कारण बनी।

Loading...

Check Also

अंबानी परिवार के सगाई समारोह में भारतीय वायुसेना ने संभाला था जामनगर में हवाई यातायात : सूत्र

सगाई समारोह में आये विमानों के लिए भारतीय वायुसेना ने हवाई अड्डे पर अपने सैन्य ...