Breaking News

घग्गर नदी में अचानक आई बाढ़ से आफत में पड़ी 14 लोगों की जान

हरियाणा। घग्गर नदी में सोमवार को चार परिवारों के चौदह लोगों की जान खतरे में पड़ गई। सभी लोगों की जान पर उस समय बन आई, जब घग्गर नदी में अचानक तेज बहाव आ गया। दो लोग पानी के बीचोंबीच फंस गए और करीब अन्य बारह लोग मिट्टी के छोटे टीले पर खड़े रहने को मजबूर हुए, क्योंकि उनके आगे और पीछे की तरफ पानी तेज बहाव से बहता रहा। सभी लोग घग्गर के बीच मदद को चीख पुकारने लगे। पास के रोड से आवाजाही कर रहे वाहन चालकों और आमजन ने उनकी जान खतरे में देख तुरंत पीसीआर को सूचना दी। फिर पुलिस ने लोगों को रेस्क्यू करने के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) को सूचना दी। कुछ ही देर में एनडीआरएफ की टीम के फाइटर मौके पर पहुंचे और फिर बीच घग्गर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास में जुट गए। पुलिस और एनडीआरएफ ने बचाव कार्य के लिए लंबी रस्सी का इस्तेमाल करने सहित अन्य सुरक्षा उपाय किए। लोगों को रेस्क्यू करने के इस पूरे बचाव कार्य में तीन घंटे का समय लगा।  एनडीआरएफ ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की। सुरक्षित निकाले गए लोग मूलरूप से झारखंड एवं फिलहाल पंचकूला के सेक्टर-20 के समीप की झुग्गियों के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे दोपहर घग्गर नदी में लकड़ी इकट्ठा करने उतरे थे। लेकिन करीब दो बजे नदी का बहाव अचानक तेज हो गया और वे सभी बीच में फंसे रह गए। मौके पर थाना चंडीमंदिर एसएचओ व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। साथ ही अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। इस दौरान आमजन की भी मौके पर भीड़ जुट गई। ऐसा नहीं है कि पहली बार घग्गर में कोई जानी नुकसान होते होते बचा हो। बल्कि इससे पहले भी कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके बच्चे हों या बड़े, बारिश के दिनों में नदी के तेज बहाव के बीच नहाते हुए और अन्य जरूरतों को पूरा करने घग्गर में उतरते दिखे हैं। जबकि प्रशासन की तरफ से भी कई बार बारिश के समय घग्गर के तटीय क्षेत्र के समीप जाने पर मनाही है।

Loading...

Check Also

13 विधान परिषद सीटों के चुनाव में उप्र भाजपा ने दलित और महिला उम्मीदवारों से बनायी दूरी !

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ : सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे की हुंकार ...