Breaking News

गुरु पूर्णिमा पर साईबाबा मंदिर को दान में मिले 5.52 करोड़

शिरडी, प्रेट्र। महाराष्ट्र के प्रसिद्ध साईबाबा मंदिर को तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान 5.52 करोड़ रुपये का दान मिला है। पिछले साल की तुलना में इस बार दान में 1.40 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुबल अग्रवाल ने बताया कि देश-विदेश से आए तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने सात से दस जुलाई के बीच मंदिर के दानपात्रों में 2.94 करोड़ रुपये की नकदी दान की।

इसके अलावा मंदिर के दान काउंटरों को 1.40 करोड़ रुपये नकद प्राप्त हुए। जबकि मंदिर को 52.48 लाख रुपये ऑनलाइन, डेविड कार्ड, चेक और डिमांड ड्राफ्ट के जरिये प्राप्त हुए। सोमवार को समाप्त हुए तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने 2.23 किलो सोने और आठ किलो चांदी के आभूषण भी चढ़ाए। साईबाबा मंदिर में मलेशिया, अमेरिका, लंदन, जापान, दुबई और ऑस्ट्रेलिया से भी श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर को उनसे 9.30 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी दान में मिली।

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...