Breaking News

किसानों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने फेंके आलू , उनका कहना है कि इससे फसल की लागत भी नहीं निकल पा रही है

लखनऊ : किसानों ने विधानसभा के सामने आलू फेंककर किसानों ने प्रदर्शन किया. वह आलू की पैदावार के बाद घाटे के सौदे से परेशान हैं. अभी बाजार में 4 रुपये किलो आलू बिक रहा है. उनका कहना है कि इससे फसल की लागत भी नहीं निकल पा रही है. उनकी मांग है कि आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य कम से कम 10 रुपये प्रतिकिलो तय किया जाए.गौरतलब है कि हर बार किसानों के साथ ऐसा ही होता है. जिस भी फसल का मौसम आता है किसान औने-पौने दाम में उसको बेचने के लिए मजबूर होते हैं. जबकि बड़े व्यापारी कम कीमत में फसल खरीदकर उसे महंगे दामों में बेच भारी मुनाफा कमाते हैं.

किसानों ने रात्रि के समय अति विशिष्ट क्षेत्र में सड़कों पर आलू फेंके , जिसमें मुख्यमंत्री आवास , राजभवन , विधानसभा एवं सचिवालय प्रमुख हैं। यह सभी क्षेत्र विशिष्ट सुरक्षा के दायरे में हैं पर आलू फेंकने की जानकारी किसी को भी नहीं हो पायी। यदि यह सुरक्षा है तो कृपया सभी लोग भगवन पर भरोसा रखिये।

Loading...

Check Also

सूर्या कमान में सेना के घुड़सवारों का शानदार प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : खनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में घुड़सवारी प्रदर्शन ...