Breaking News

किताबें और स्कूलबैग नहीं मिला तो बच्चे ने कर ली आत्महत्या!

महाराष्ट्र में एक बच्चे ने स्कूल खुलने के तुरंत बाद ही किताबें और स्कूल बैग न मिलने पर आत्महत्या कर ली। छात्र सातवीं कक्षा में गया था और अपने पिता से उसने नई किताबों और स्कूल बैग की डिमांड की थी। बताया जा रहा है कि पिता ने दूसरे दिन स्कूल बैग और किताबें दिलाने की बात कही और वो खेतों में चला गया। जब पिता वापस घर लौटा, तबतक बच्चा अपनी जान दे चुका था।
शिक्षक ने स्कूल में ही फंदा लगाकर दी जान, कारणों का खुलासा नहीं

बताया जा रहा है कि स्कूल खुलने के पहले ही सप्ताह में स्कूल की तरफ से किताबों के लिए जोर डाला गया था। पर पैसों की तंगी की वजह से बच्चे के घर से नई किताबें और स्कूल बैग नहीं मिल पाया था। इस वजह से बच्चा बेहद परेशान था। बच्चे के पिता ने बताया कि बच्चे ने उनके स्कूल बैग औऱ किताबों के लिए कहा था। मैंने उससे कहा कि वो दो दिन में उसे सब चीजें मिल जाएंगी। अभी पैसों की तंगी चल रही है। इसके बाद मैं खेतों में चला गया औऱ जब लौटा तो बच्चे के इस कदम के बारे में जानकारी मिली। वहीं, स्कूल शिक्षक ने कहा कि हमनें बच्चों को नए स्कूल बैग खरीदने के लिए कभी नहीं कहा। हम तो गरीब बच्चों को स्कूल बैग दिलाने के लिए खुद ही मदद करते हैं। वो बच्चा बेहद होशियार था। हमने अपना अच्छा शिष्य खो दिया।

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने श्रीनगर-संगलदान सेक्शन का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने हाल ही में ...