Breaking News

उत्तर प्रदेश के 74 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस 300 से कम

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक जिले को छोड़कर सभी 74 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 300 से कम रह गयी है। प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 6,496 है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश की कुल पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.3 प्रतिशत हो गया है।  

इस दौरान प्रदेश में 310 नए कोरोना के मामले सामने आए जबकि दो लाख 86 हजार 396 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 41 लाख 45 हजार 947 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में अब तक 16 लाख 74 हजार 999 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार मिशन जून अभियान के तहत एक महीने में प्रदेश में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अपने निर्धारित लक्ष्य का आधा हिस्सा योगी सरकार ने महज 14 दिनों के भीतर हासिल कर लिया है। टीकाकरण के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्य के तहत 51 लाख से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। अब तक प्रदेश में कुल 2.38 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने कम संसाधनों में भी दूसरे कई प्रदेशों को अपनी सफल नीतियों से काफी पीछे छोड़ दिया है। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान और केरल को पीछे छोड़ते हुए यूपी में टीकाकरण की वर्तमान गति देश में सबसे अधिक है। सीएम योगी ने आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेशवासियों को टीका-कवर प्रदान करने की प्रक्रिया को और तेज किया जाए। ब्लॉक स्तर पर गांवों के अलग-अलग क्लस्टर बनाकर सघन टीकाकरण अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ये भी निदेर्श दिए कि लोगों को ग्राम पंचायत भवन व सीएचसी पर ही वैक्सीनेशन की सुविधा दी जाए।

कोरोना की दूसरी लहर पर सफलतापूर्वक काबू पाने वाली योगी सरकार तीसरी लहर के प्रति पूरी तौर पर सजग है जिसके चलते प्रदेश के बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से घर-घर मेडिकल किट वितरण का विशेष अभियान शुरू किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के जरिए से निगरानी समितियों को दवाइयों का पैकेट दिलाया जाएगा। इस पूरे अभियान की सतत मॉनीटरिंग की जाएगी।

 
Loading...

Check Also

अंबानी परिवार के सगाई समारोह में भारतीय वायुसेना ने संभाला था जामनगर में हवाई यातायात : सूत्र

सगाई समारोह में आये विमानों के लिए भारतीय वायुसेना ने हवाई अड्डे पर अपने सैन्य ...