Breaking News

आधार प्रमाणीकरण में अच्छा कार्य करने वाले जिला समाज कल्याण अधिकारियों को मिला प्रशंसा पत्र

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत 56 लाख पेंशनरों के आधार प्रमाणीकरण के उपरान्त लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि रू0 1,000/- प्रतिमाह की दर से त्रैमासिक आधार पर प्रथम किश्त की धनराशि रू0 3,000/- समाज कल्याण विभाग द्वारा डी0बी0टी0 के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में सीधे प्रेषित की जा रही है, जिसमें आधार प्रमाणीकरण में अच्छा कार्य करने वाले जनपदों के जिला समाज कल्याण अधिकारियों को राकेश कुमार, निदेशक, समाज कल्याण विभाग द्वारा सराहना करते हुए जनपद फिरोजाबाद (85.24%), बिजनौर (78.34%), कौशाम्बी (75.62%), हापुड (74.75%), मिर्जापुर (73.75%), चन्दौली (73.07%), एटा (73.04%), बदायूँ (72.99%), फर्रूखाबाद (72.65%) एवं मुजफ्फरनगर (72.37%) को प्रशंसा पत्र प्रेषित किया गया है। उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले उपरोक्त 10 जनपदों से यह अपेक्षा भी की गयी है कि उत्तरोत्तर प्रगति करते हुए 25 सितम्बर, 2022 तक शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण जनपदों द्वारा करा लिया जाय।

Loading...

Check Also

सूर्या कमान में सेना के घुड़सवारों का शानदार प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : खनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में घुड़सवारी प्रदर्शन ...