Breaking News

आईटेल लाया 4 नए स्मार्ट टेलिविजन, 16999 रुपये है शुरुआती कीमत

आईटेल ने भारत में अपना टेलिविजन पोर्टफोलियो बढ़ाया है। कंपनी ने G-Series ऐंड्रॉयड टीवी भारत में लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि उसकी यह टेलिविजन सीरीज मेड-इन-इंडिया है। itel के यह टेलिविजन 32 से 55 इंच की रेंज में हैं।

इन टेलिविजन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। जी-सीरीज के टेलिविजन itel G3230IE, itel G4330IE, itel G4334IE और itel G5534IE इन 4 मॉडल्स में आए हैं। आईटेल के यह स्मार्ट टीवी फ्रेमलेस डिजाइन, 24W स्पीकर्स और स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आए हैं।  

itel ने अभी अपने सभी मॉडल्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। 32 इंच वाले itel G3230IE मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, 43 इंच वाले itel G4330IE मॉडल की कीमत 28,499 रुपये है। आईटेल के टेलिविजन गुरुवार से ऑफलाइन स्टोर्स में मिलने लगे हैं। 43 इंच वाले itel G4334IE और 55 इंच वाले itel G5534IE मॉडल्स के  प्राइस अभी सामने नहीं आए हैं। 

itel G-Series में 32 इंच का एक, 43 इंच के दो और 55 इंच का एक मॉडल आया है। 32 इंच वाले HD ready TV का रेजॉलूशन 1,366X768 पिक्सल है। यह टेलिविजन ऐंड्रॉयड 9 पर चलता है। 43 इंच वाले itel G4330IE मॉडल में फुल HD पैनल दिया गया है। यह टेलिविजन भी Android 9 पर चलता है। 55 इंच वाले पैनल का रेजॉलूशन 3840X2160 पिक्सल है। यह टेलिविजन Android 10 पर चलता है। टेलिविजन 24W स्पीकर्स के साथ आए हैं और यह डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। 

itel के टेलिविजन 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आए हैं। इनमें गूगल प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट और क्रोमकॉस्ट का एक्सेस दिया गया है। G-सीरीज के चारों मॉडल्स में वॉइस कंट्रोल फंक्शनैलिटी के साथ ब्लूटूथ रिमोट दिया गया है। itel G3230IE और itel G4330IE मॉडल 1 जीबी रैम और 8 स्टोरेज के साथ आता है। जबकि itel G4334IE और itel G5534IE मॉडल में 2 जीबी की रैम और 8 जीबी का स्टोरेज दिया गया है।

Loading...

Check Also

50 घंटे तक चलने वाले तीन धांसू ईयरबड्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1999 रुपये

लखनऊ। फायर-बोल्ट, जो अपनी बजट स्मार्टवॉच के लिए पॉपुलर है, ने अब ऑडियो सेगमेंट में ...