Breaking News

‘अराजकता आबादी से नहीं, लोकतंत्र की बर्बादी से उपजती है’: अखिलेश यादव

अशाेक यादव, लखनऊ। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान देते हुये कहा था कि एक वर्ग की जनसंख्या बढ़ने से अराजकता फैलेगी। सीएम योगी ने विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यूपी की बढ़ती आबादी पर चिंता जताई थी।

अब मुख्यमंत्री योगी के इस बयान पर सूबे के पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब पलटवार करते हुये कहा कि अराजकता आबादी से नहीं, लोकतंत्र के मूल्यों की बर्बादी से उपजती है। अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री योगी पर हमला बोला। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ”अराजकता आबादी से नहीं, लोकतांत्रिक मूल्यों की बरबादी से उपजती है”।

गौरतलब है कि बीते साल अगस्त माह उत्तर प्रदेश स्टेट लॉ कमीशन ने जनसंख्या नियंत्रण नीति को लेकर एक ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को सौंपा था और अब इंतजार है कि इस जनसंख्या नियंत्रण नीति को प्रदेश में आखिर कब लागू किया जाएगा। यूपी स्टेट लॉ कमीशन के उस वक्त के चेयरमैन जस्टिस ए एन मित्तल ने एक मसौदा जनसंख्या नियंत्रण का तैयार किया था।

Loading...

Check Also

देश में 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव – 2024, मतगणना 4 जून को होगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव – ...