अनुपूरक न्यूज एजेंसी, पटना। जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के 100 वें जन्मदिन पर कल 24 जनवरी को राजद द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया है।
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि कल पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी करेंगे। उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह जी करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हीं पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी राज्य सरकार के मंत्री सहित बड़ी संख्या में कर्पूरी जी के विचार धारा को मानने वाले लोग शामिल होंगे। राजद प्रवक्ता ने कहा कि राजद का गठन हीं कर्पूरी जी के सपनों को साकार करने के लिए हुआ था। और राजद हीं एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सत्ता में रहकर या सत्ता से बाहर रहकर उनके आदर्शों को अमलीजामा पहनाने की दिशा में कार्य करती रही है। नीतीश जी और तेजस्वी जी के नेतृत्व वाली बिहार की महागठबंधन सरकार ने जातीय जनगणना कराकर उसके आधार पर आरक्षण का दायरा बढ़ाकर कर्पूरी जी के जन्मशती के अवसर पर उनके सपने को साकार किया है। जिस लालू जी के गोद में कर्पूरी जी ने अंतिम सांस ली थी वह लालू जी जब मुख्यमंत्री बने तो समाज के अंतिम पायदान के लोगों विशेषकर अतिपिछड़ों और दलित समुदाय के लोगों को राजनीति के मुख्य धारा में लाने के साथ हीं प्रशासनिक महकमे में भागीदारी देने का काम किया था। और उन्हें उनके संवैधानिक अधिकारों का एहसास कराया था। राजद प्रवक्ता ने कहा कि आज वैसे लोग भी कर्पूरी जी की जयंती मना रहे हैं जिन्होंने जीते-जी उन्हें गालियां दिया करते थे। 1967 में पहली गैर कांग्रेसी सरकार में सर्वाधिक विधायकों वाली पार्टी के नेता होने के बावजूद तत्कालीन जनसंघ जिसका नामकरण अब भाजपा हो गया है, ने उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया था। इसी प्रकार 1977 में बिहार की जनता पार्टी सरकार में जब कर्पूरी जी मुख्यमंत्री बने तो भाजपा के लोगों ने साजिश कर उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने का काम किया था। राजद प्रवक्ता ने बताया कि आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह , राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ कल की तैयारी की समीक्षा की गई। इस अवसर पर पटना के महत्वपूर्ण स्थानों पर अनेकों तोरणद्वार बनाए गए हैं और विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग, बैनर के साथ हीं पार्टी के झंडों से सजाया गया है।