
अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना संक्रमण राजधानी के सभी इलाकों में पैर पसार चुका है, रविवार को जारी रिपोर्ट में 2326 के नए मामले सामने आए हैं। जिसमें 1544 पुरूष एवं 1057 महिला संक्रमित है। कुल 2658 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं।
चिनहट-377 अलीगंज-388 आलमबाग-307 इन्दिरानगर-277 सरोजनीनगर-169 एन.के. रोड-235 सिल्वर जुबली -196 रेडक्रास-125 एवं टूडियागंज -77 कोविड पॉजिटिव मिले। इसके अतिरिक्त उपरोक्त धनात्मक रोगियों के सापेक्ष ट्रेवल-147 कान्टैक्ट -776 आईएलआई-432 प्री-सर्जिकल-79 एचसीडब्लू-127 एवं कमाण्ड हास्पिटल-61 श्रेणियों में कोरोना संक्रमित पाये गये।
Loading...