Breaking News

INDW vs SLW : दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

नई दिल्ली। पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मचै में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया नेमहज 25.4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के मैच जीत लिया। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 94 रन बनाए। जबकि शफाली वर्मा ने 71 रनों की नाबाद पारी खेली।

इस तरह भारत ने जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 11 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। अमा कंचना (47*) ने किसी तरह अपनी टीम को 150 के पार पहुंचाया। नीलाक्षी डिसिल्वा ने भी 32 रनों का योगदान दिया था। भारत के लिए रेणुका सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवरों में 28 रन देकर चार विकेट झटके। रेणुका ने एक मेडन ओवर भी निकाला। मेघना सिंह ने 10 ओवरों में 43 रन देकर दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने 10 ओवरों में 30 रन देकर दो विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए मंधाना (94*) और शफाली वर्मा (71*) ने भारत को 25.4 ओवरों में ही आसानी से जीत दिलाई।

अमा कंचना ने खेली 47 रनों की पारी
श्रीलंका की टीम ने 50 ओवरों में ऑल आउट होने तक 173 रन बनाए। इस दौरान अमा कंचना ने 47 रनों की पारी खेली। उन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाए। डी सिल्वा ने 62 गेंदों में 32 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके लगाए। अट्टापट्टू ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए। उनकी इस पारी में तीन चौके शामिल रहे।

Loading...

Check Also

“लीजेंड्स लीग क्रिकेट” के सदस्यों का हजरत नजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “लीजेंड्स लीग क्रिकेट”, भारतीय रेलवे के सहयोग से 09.11.2023 से ...