Breaking News

Airtel इस प्लान में जीवन बीमा के साथ दे रहा Amazon prime का Subscription

जियो के साथ एयरटेल की लड़ाई पिछले तीन सालों से चल रही है। दोनों कंपनियां एक-दूसरे के मुकाबले अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक प्लान पेश कर रही हैं। कुछ प्लान डाटा वाले होते हैं तो कुछ प्लान में अनलिमिटेड और अमेजन प्राइम वीडियो जैसी सुविधाओं का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। जियो से मुकाबले को लेकर एयरटेल ने भी कई अच्छे प्लान पेश किए हैं उन्हीं में से एक सस्ता प्लान भी जिसमें 4 लाख का जीवन बीमा और अन्य कई सेवाएं मिल रही है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
Wynk म्यूजिक
रिलायंस जियो की तरह ही एयरटेल भी अपने ग्राहकों को विंक म्यूजिक एप का सब्सक्रिप्शन दे रहा है। म्यूजिक के अलावा आपको एयरटेल के 299 रुपये वाले प्लान में आपको एयरटेल एक्सट्रीम एप का भी सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। ऐसे में आप एयरटेल एक्सट्रीम एप पर वीडियो, फिल्म और लाइव टीवी देख सकेंगे। इन सबके अलावा आपको इस एप पर ऑरिजनल वीडियो शो भी देखने को मिलेगा।Norton मोबाइल सिक्योरिटी
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी मिलती है। ऐसे में आप इसके जरिए अपने फोन के लिए एंटी वायरस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ आपको एंटी थेफ्ट भी मिलता है। साथ ही किसी तरह के वायरस और हैकिंग अटैक से भी आपके फोन को सुरक्षा मिलेगी। बड़ी बात यह है कि भले ही 299 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है लेकिन नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी आपको पूरे एक साल के लिए मिलेगी।
फ्री में पढ़ाई
इस प्लान के तहत एयरटेल चार महीने तक शॉ एकेडमी की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। शॉ एकेडमी कई तरह के कोर्स ऑनलाइन करवाती है जिसमें फोटोग्राफी, कोडिंग जैसे कोर्स शामिल हैं। यानी इस प्लान के साथ आप एक महीने तक फ्री में अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।
अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन
इस प्लान का एक बड़ा फायदा अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन का है। सिर्फ 299 रुपये में आपको 28 दिनों तक रोज 2.5 जीबी डाटा मिलता है और साथ में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं।
4 लाख रुपये तक का बीमा
इस प्लान में एयरटेल के ग्राहकों को 4 लाख रुपये तक का जीवन बीमा मिल रहा है जो कि एचडीएफसी लाइफ की ओर से मिलेगा। इस बीमा का फायदा 18 से लेकर 54 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति ही उठा सकते हैं। इस प्लान की खास बात करें तो इसमें किसी भी प्रकार के पेपरवर्क या मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही बीमा की एक कॉपी को ग्राहक के घर तक पहुंचा दिया जाएगा।

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...