Breaking News

9.82 लाख प्रवासी श्रमिकाेें ने छोड़ा महाराष्ट्र

मुंबई, बीएनई। महाराष्ट्र में प्रवाशी श्रमिकों को उनके गांव भेजने को लेकर चल रही सियासत के बीच उद्धव सरकार ने दावा किया है कि तकरीबन 9 लाख 82 हजार प्रवाशी श्रमिकों को उनके गांव पहुंचाया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने श्रमिकों के रेल किराए का भुगतान किया है।

गृहमंत्री अनिल देशमुख के अनुसार
राज्य में काम करने वाले श्रमिकों को उनके घरों की वापसी के लिए महाराष्ट्र, खासकर मुंबई से विशेष व्यवस्था की गई है। बुधवार तक लगभग 9 लाख 82 हजार प्रवाशी श्रमिकों को घर वापस भेज दिया गया है। इसके लिए, महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से 696 विशेष श्रमिक ट्रेन छोड़ी गई।

गृहमंत्री ने बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश के लिए 374, बिहार 169, मध्य प्रदेश 33, झारखंड 30, कर्नाटक 6, उड़ीसा 13, राजस्थान 15, पश्चिम बंगाल 33 और छत्तीसगढ़ के लिए 6 सहित अन्य राज्यों के लिए 696 ट्रेनें छोड़ी गई हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 111 ट्रेन, लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 112, पनवेल से 42, भिवंडी से 10, बोरिवली से 52, कल्याण से 8, ठाणे से 28, बांद्रा टर्मिनल से 58, पुणे से 69, कोल्हापुर से 23, सातारा से 13, औरंगाबाद से 12, नागपुर से 14 ट्रेन समेत राज्य के अन्य रेलवे स्टेशनों से रेल से प्रवाशी श्रमिकों को उनके गांव भेजा गया है।

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने श्रीनगर-संगलदान सेक्शन का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने हाल ही में ...