Breaking News

817 लोगों ने पीआरएस काउंटरों से लिया टिकट


राहुुुल यादव, हाजीपुर :  01 जून से भारतीय रेल पर 200 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है । यात्रीगण ऑनलाइन के साथ – साथ पीआरएस काउंटरों से आरक्षित टिकट ले सकें इसके लिए क्रमिक रूप से पीआरएस काउंटरों को भी खोलना शुरू दिया गया है । बड़ी संख्या में लोगों ने इसका लाभ लेना शुरू कर दिया है । शुक्रवार से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों पर स्थित 56 पीआरएस काउंटर व कॉमन सर्विस सेंटर कार्यरत हो गए हैं । इन पीआरएस काउंटरों से आम लोग टिकट आरक्षण व रद्दीकरण के साथ – साथ रिफंड प्राप्त कर रहे हैं ।मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया, पूर्व मध्य रेल के 56 पीआरएस काउंटरों से शुक्रवार ( 22.05.2020) को कुल 817 लोगों को 4,15,565 रूपए के मूल्य का टिकट जारी किया गया । यात्रियों से अनुरोध है कि कोविड -19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन अवश्य करें । 

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने श्रीनगर-संगलदान सेक्शन का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने हाल ही में ...