Breaking News

50 हजार करोड़ की लागत से 3500 किलोमीटर सड़कें बनेंगी: नितिन गडकरी

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश में 50 हजार करोड़ की लागत से 3500 किलोमीटर सड़कें बनाई जाएंगी। इनका डीपीआर तैयार कराया जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को लखनऊ में फ्लाईओवर के लोकार्पण व शिलान्यास के मौके पर यह बात कही।

उन्होंने कहा कि अयोध्या के चार लेन रिंग रोड का डीपीआर अक्टूबर में तैयार हो जाएगा। उन्होंने काम न करने वाले अधिकारियों को वीआरएस देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वह यूपी में दो लाख से तीन लाख करोड़ के काम और करेंगे ।

नितिन गडकरी ने कहा कि अयोध्या रिंग रोड 80 किलोमीटर लंबा होगा। इसकी डीपीआर तैयार करने का काम चल रहा है। उन्होंने अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा की अयोध्या 84 कोसी परिक्रमा मार्ग 275 किलोमीटर लंबा होगा। यह छावनी, अमोरा, कटारिया, शृंगी ऋषि के पास से बनेगा।

इसका डीपीआर दिसंबर 2021 तक बन जाएगा। राम जानकी मार्ग अयोध्या छावनी से कुलवाड़ी, बड़हलगंज, बरहज बिहार सीमा तक बनेगा, जिसकी लंबाई 108 किलोमीटर लंबी होगी। इसका डीपीआर सितंबर 2021 तक तैयार होगा। इसी तरह राम वन गमन मार्ग प्रतापगढ़ के पास जेठवाड़ा, मंझनपुर, राजापुर चित्रकूट तक बनेगा। यह 160 किलोमीटर लंबा होगा। इसकी डीपीआर जून 2021 तक बन जाएगी।

प्रयागराज, कोरांव, द्रमदगंज हलिया, पिपरा यूपी सीमा से चितरंगी सिंगरौली तक बनेगा, जो 89 किलोमीटर लंबा होगा। प्रयागराज, प्रतापगढ़ सुलतानपुर, अयोध्या, नवाबगंज गोंडा मार्ग 96 किलोमीटर लंबा होगा। इसका डीपीआर सितंबर 2021 तक तैयार होगा। गोंडा जरवल 48 किलोमीटर होगा और इसका डीपीआर सितंबर 2021 तक तैयार होगा।

इसी तर पडरौना से सलेमगढ़ तक 49 किलोमीटर का डीपीआर 2021 तक बनेगा। गाजीपुर बलिया माझी घाट तक 4 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस बनेगा। इसके निर्माण पर 3652 करोड़ रुपए खर्च होगा। इसके बनने से उत्तर प्रदेश बिहार के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। प्रयागराज रिंग रोड की लंबाई 98 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण पर 7000 करोड़ खर्च होगा। रामपुर से सिकरीगंज दो लेन पर शोल्डर राम जानकी मार्ग 31 किलोमीटर लंबा बनेगा। इस पर 240 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Loading...

Check Also

सूर्या कमान में सेना के घुड़सवारों का शानदार प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : खनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में घुड़सवारी प्रदर्शन ...