Breaking News

30 दिन तक जितना मर्जी चलाएं इंटरनेट, BSNL लाई 398 रुपये का धांसू प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने नए प्रीपेड प्लान की घोषणा की है, जिसकी कीमत 398 रुपये है। खास बात है कि इस प्लान में ग्राहकों को वास्तव में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेटा की सुविधा दी जा रही है।

इसका मतलब है कि प्लान में किसी प्रकार की FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) लिमिट नहीं दी गई है। यानी ग्राहक जितना चाहें उतना इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही भारत में कहीं भी जितनी मर्जी वॉइस कॉलिंग कर पाएंगे।

यूं तो एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (Vi) और रिलायंस जियो भी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा ऑफर करती हैं। लेकिन इन सभी के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग में भी 250 मिनट प्रतिदिन की लिमिट रहती है। वहीं डेटा के लिए भी अलग-अलग प्लान के हिसाब से लिमिट दी जाती है। ऐसे में बीएसएनएल इकलौती ऐसी कंपनी होगी जो ट्रूली अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधा देने जा रही है। 

केरलटेलीकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत संचार निगम लिमिटेड 398 रुपये वाले प्लान में ट्रूली अनलिमिटेड डेटा और वॉइस कॉलिंग की सुविधा दे रही है। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। यानी 30 दिन तक यूजर्स बिना किसी लिमिट डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। वॉइस कॉलिंग और डेटा के अलावा प्लान में रोज 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। 

बता दें कि अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेटा का इस्तेमाल रोमिंग और दिल्ली व मुंबई समेत MTNL एरिया में भी किया जा सकेगा। जानकारी के मुताबिक, 398 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान 10 जनवरी, 2021 से उपलब्ध होगा। खास बात है कि यह प्लान कंपनी के सभी सर्किल्स में लागू किया जा सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी की बीएसएनएल का यह प्लान प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कितनी टक्कर दे पाता है। 

Loading...

Check Also

भारत के पहले साइबर प्रधानमंत्री थे अटल बिहारी वाजपेयी

मनीष खेमका : चुनाव प्रचार में आज फ़ेसबुक-ट्विटर जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल आम बात ...