Breaking News

27 जून को सभी विधानसभा क्षेत्रों में वरिष्ठ नेता और पार्टी पदाधिकारी शांतिपूर्ण सत्याग्रह में हों शामिल: के.सी. वेणुगोपाल

राहुल यादव, लखनऊ। हाल ही में घोषित अग्निपथ योजना से , सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को नष्ट करने और उनके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश में व्यापक गुस्सा और विरोध हो रहा है । केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के इस गलत नीति को जिस तरह से थोपा गया है , उस से बड़ी संख्या में तमाम युवक नाराज हैं , जो सशस्त्र बलों में शामिल होने का सपना देख रहे थे । 


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के.सी.  वेणुगोपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ हमारी अडिग लड़ाई को जारी रखते हुए , दूसरे चरण में , सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटीयों से अनुरोध है कि वे सोमवार , 27 जून , 2022 को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक अपने – अपने राज्यों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वरिष्ठ नेताओं , पार्टी पदाधिकारियों को शामिल करते हुए शांतिपूर्ण सत्याग्रह का पालन करें । 


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए लड़ने की अपनी गौरवपूर्ण विरासत को लेकर , पहले दिन से ही इस योजना का विरोध किया । राष्ट्रीय सुरक्षा व हमारे सशस्त्र बलों के मनोबल पर पड़ने वाले दूरगामी प्रभावों को भी उजागर किया । पार्टी ने इसके विरोध में 20 जून को जंतर मंतर और राज्यों में भी शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया था । हमारे सांसदों ने अग्निपथ के खिलाफ संसद से शांतिपूर्ण मार्च निकाला और वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत के राष्ट्रपति को विस्तृत ज्ञापन सौंपा , जिसमें विवादास्पद योजना को वापस लेने और उस पर व्यापक विचार – विमर्श करने का अनुरोध किया गया था । 

उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी कांग्रेस के विधायक हैं , उन्हें अपने – अपने क्षेत्रों में सत्याग्रह का नेतृत्व करें। 

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...