Breaking News

स्वतंत्रता दिवस पर 1971 के युद्ध पर आधारित फिल्म ‘पिप्पा’ का टीजर आउट

मुंबई। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित फिल्म ‘पिप्पा’ का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म अभिनेता ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं। टीजर में दिखाया गया है कि 3 दिसंबर 1971 को देश के जवान समेत पूरा देश रेडियो पर देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सुन रहे हैं जो कहती हैं, ‘कुछ ही घंटों पहले पाकिस्तान ने भारतीय एयरफीट्स पर हवाई हमला किया है। मैं, भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पाकिस्तान के साथ जंग का ऐलान करती हूं। जय हिंद।’

पिप्पा’ की कहानी ब्रिगेडियर बलराम सी सिंह मेहता के जीवन पर आधारित है। साल 1971 में ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता ने भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्वी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी थी। फिल्म की कहानी उन्हीं की किताब ‘द बर्निंग चैफिस’ पर आधारित है।

‘पिप्पा’ रविंद्र रंधावा, तन्मय मोहन और राजा कृष्ण मेनन द्वारा सह-लिखित है। इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोड्यूस करेंगे, जबकि फिल्म के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म इसी साल 9 दिसंबरको सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 
Loading...

Check Also

मुक्ता आर्ट्स का टीवी शो ‘जानकी’ 2.95 अंकों के साथ टीआरपी चार्ट में शीर्ष पर; सुभाष घई ने टीम को बधाई दी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुबाह घई, जो अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों और ‘परदेस’, ‘राम लखन’, ...