Breaking News

स्वतंत्रता दिवस पर लंदन में कश्मीर के समर्थन में भारतीय हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन, कई घायल

लंदन: भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लंदन में लोग भारतीय उच्चायोग के बाहर तिरंगा लेकर इकट्ठे हुए थे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के विरोध में ब्रिटिश पाकिस्तानी, पाकिस्तानी कश्मीरी और खालिस्तान समर्थक सिख भी वहां बड़ी संख्या में जुट गए और भारत विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए। भारत परिवार जब तिरंगा लेकर भारतीय उच्चायोग के बाहर पहुंचे और कश्मीर का खघष दर्जा खत्म किए जाने के समर्थन में जश्न मनाना शुरू कर दिया। ऐसे में वहां कई खालिस्तानी समर्थक और पाकिस्तानी कश्मीरी वहां जुट गए और अनुच्छेद 370 का विरोध करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं और नारे लगा रहे थे।

प्रदर्शनकारियों के बीच यहां झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे पर पानी की बोतलें, गर्म कॉफी, अड्डे, टमाटर, आलू, केले और यहां तक कि जूते भी फेंके। इस झड़प में कई लोग घायल भी हुए। पूरे मैदान सब्जियों और पानी की बोतलों और कांच से भर गया। कश्मीर काउंसिल से जुड़े छात्रों ने मंगलवार से इस प्रदर्शन की तैयारी की थी और कई बैनर और पोस्टर डिजाइन किए थे। वहीं प्रदर्शन के दौरान सौ से ज्यादा स्कॉटलैंड यार्ड के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहे। प्रदर्शनकारियों को बैरियर लगाकर अलग-अलग किया गया लेकिन वे एक-दूसरे पर बोतलें और अन्य सामान फेंकते रहे। लंदन के अलावा बर्मिंघम, लूटन,ब्रैडफर्ड आदि शहरों में भी कश्मीर के मुद्दे पर भारत के खघ्लिाफ प्रदर्शन हुए हैं।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...