Breaking News

सोना 50000 के नीचे, चांदी में 2437 रुपये की बड़ी गिरावट

सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के भाव में लगातार चौथे दिन भी गिरावट देखने को मिली। देश भर के सर्राफा बाजारों में आज यानी गुरुवार को 24 कैरेट सोना 517 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे खुला और 49822 पर बंद हुआ। वहीं चांदी के रेट में 2437 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। आज सोना 49822 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी 56471 रुपये पर बंद हुई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार कमजोर अंतरराष्ट्रीय रुझानों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में गुरुवार को लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। आज सोना 50418 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। पिछले कारोबार में सोना 50,903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

वहीं आज चांदी भी 2,081 रुपये की गिरावट के साथ 58,099 रुपये प्रति किलोग्राम आ गई, जो बुधवार को 60,180 रुपये प्रति किलोग्राम थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में  485 रुपये गिरावट दर्ज की गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,854 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 22.12 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। पटेल ने कहा कि यूरोप में सामान्य आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती के बीच सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है।

रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, श्रीराम अय्यर ने कहा कि एशिया में गुरुवार दोपहर के सत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी ने नुकसान को बढ़ाया क्योंकि डॉलर में और मजबूती आई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 26 सितंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

24 सितंबर का फाइनल रेट

धातु 24 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 23 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49822 50327 -505
Gold 995 (23 कैरेट) 49623 50125 -502
Gold 916 (22 कैरेट) 45637 46100 -463
Gold 750 (18 कैरेट) 37367 37745 -378
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29146 29441 -295
Silver 999 56471 Rs/Kg 58908 Rs/Kg -2437 Rs/Kg

कमजोर मांग के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर मांग कमजोर पड़ने के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदे को कम किया जिससे वायदा बाजार में सोना बृहस्पतिवार को 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,428 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।  

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 80 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,428 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 6,936 लॉट के लिये कारोबार हुआ। 

सोना के दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 68 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,482 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 11,780 लॉट के लिये कारोबार हुआ।  वहीं, न्यूयार्क में सोने का भाव 0.57 प्रतिशत गिरकर 1,857.80 डॉलर प्रति औंस रह गया। 

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपनपे सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में चांदी की कीमत बृहस्पतिवार को 1,536 रुपये टूटकर 56,952 रुपये किलो रह गयी।  

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये चांदी 1,536 रुपये यानी 2.63 प्रतिशत टूटकर 56,952 रुपये किलो रह गयी। इसमें 15,822 लॉट के लिये कारोबार हुआ। उधर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 3.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.24 डॉलर प्रति औंस रह गई। 

24 सितंबर सुबह का रेट

धातु 24 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 23 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49810 50327 -517
Gold 995 (23 कैरेट) 49611 50125 -514
Gold 916 (22 कैरेट) 45626 46100 -474
Gold 750 (18 कैरेट) 37358 37745 -387
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29139 29441 -302
Silver 999 56250 Rs/Kg 58908 Rs./Kg -2658 Rs/Kg

दाम घटने की 5 वजह

  • रुपया समेत अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी
  • कोरोना का टीका बनने को लेकर सकारात्मक खबरें
  • अमेरिकी सरकार द्वारा छोटे उद्योगों के लिए मदद की तैयारी
  • वैश्विक स्तर पर राजनैतिक उठापटक
  • चीन का भारत और अमेरिका समेत अन्य देशों से तनाव

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

Loading...

Check Also

हाईसेंस ने अपने AC पोर्टफोलियो को बढ़ाया

PM 2.5 हेल्थ फिल्टर, और 100% कॉपर बिल्ड, यह एसी इमबोडीज पर्यायवरण को बिना नुकसान ...