Breaking News

समपार फटाको पर लगे CCTV कैमरे, नियम विरुद्ध फाटक पार करने पर होगी कार्यवाही

राहुल यादव, प्रयागराज।प्रयागराज मंडल में यात्रियों की सुविधाओं में लगातार सुधार हो रहा है। प्रयागराज मंडल के यात्रिओं की यात्रा के दौरान इंटरनेट की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अब मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर Wi-Fi सुविधा उपलब्ध कराई गई है. यह सुविधा प्रयागराज मंडल के 111 छोटे-बड़े स्टेशनों पर चालू हो गयी है. अब स्टेशन पर किसी भी यात्री को अपने मोबाइल पर नेटवर्क की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब कोई भी यात्री स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार के दौरान अपने मोबाइल पर फ्री में नेट का इस्तेमाल कर अपना जरूरी काम निपटा सकता है l इसका लाभ ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री भी उठा सकेंगे जिनकी ट्रेन किसी स्टेशन पर रुकी है। समपार फाटक पर सड़क वाहनों द्वारा फाटक के बूम को तोड़ने की घटनाएं आये दिन बढ़ती जा रही है. इस तरह की घटनाओं से कड़ाई से निपटने के लिए मंडल के संकेत एवं दूर संचार विभाग ने निगरानी हेतु मंडल के 110 समपार फटाको पर CCTV कैमरा लगाया है. इससे फाटक बंद होने के दौरान कोई भी पैदल, दो पहिया, चार पहिया चालक अथवा ट्रक चालक नियम के विरुद्ध फाटक पार करने पर तथा उसे पार करने के दौरान कोई भी क्षति पहुँचाता है तो उसकी हरकत कैमरे में कैद हो जाएगी और उनके खिलाफ कार्यवाही करने में प्रशासन को आसानी होगी ।उपद्रवी जो ट्रेन संचालन में बाधा डालते हैं उनके खिलाफ भी उचित कार्यवाही हो सकेगी l मंडल के विभिन्न समपार फाटक के CCTV फुटेज को देखने तथा डाउनलोड कर संरक्षित करने हेतु S&T विभाग द्वारा नवाचार किया गया जिसके तहत कम लागत में CCTV के फुटेज को रिकॉर्ड किया जा सकता है। मंडल के अलीगढ़ – हरदुआगंज खंड में प्रयागराज मंडल के दूरसंचार के माध्यम को अधिक सशक्त करते हुए ऑप्टिकल फाइबर केबिल बिछाने का कार्य पुरा कर लिया गया है. ऑप्टिकल फाइबर केबल से डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने की आधुनिक तकनीक है। अब आधुनिक सिग्नल एवं दूरसंचार यंत्रों को इस सेक्शन के स्टेशन पर स्थापित करने में आसानी होगी। इससे मंडल के डाटा लाइन की क्षमता बढ़ गई है तथा भविष्य में अगर कोई सर्किट बढ़ता है तो उसके लिए अलग से कोई केबिल नहीं डालनी पड़ेगी।

Loading...

Check Also

संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी ने फाउंडर्स डे इवेंट का सफल आयोजन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गाजियाबाद : संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी ने हाल ही में ...