Breaking News

सबसे तेज 12,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा वनडे सीरीज के तीसरे मैच में विराट कोहली 12.1 ओवर में सीन एबट की गेंद पर सिंगल लेते ही 12,000 वनडे रनों का आंकड़ा छू लिया। विराट ने वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे तेज 12,000 रन पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

उन्होंने इस मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने 242वीं पारी में यह कारनामा किया, जबकि तेंदुलकर ने 300वीं पारी में ऐसा किया था।

विराट ने सीरीज के दूसरे वनडे में 89 रनों की पारी खेली थी और इस दौरान सबसे तेज 22,000 इंटरनैशनल रनों का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। विराट के खाते में इस दौरान 43 सेंचुरी हैं। सबसे तेज 12,000 ODI रन के मामले में रिकी पोंटिंग 314 पारियों के साथ तीसरे नंबर पर हैं, जबकि 336 पारियों के साथ कुमार संगकारा चौथे नंबर पर हैं।

Loading...

Check Also

मीडिया ओलंपिक सीजन – टू में जमकर दिखा पत्रकारों एवं उनके बच्चों का जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रेमशंकर मिश्रा व आशुतोष यादव ने मीडिया ओलंपिक-2023 सीजन ...