Breaking News

ला लीगा: बार्सिलोना ने तीन गोल दागकर सेविला को 4-0 से रौंदा, शीर्ष तीन में बनाई जगह

गत चैंपियन बार्सिलोना ने आठ मिनट के भीतर तीन गोल दागकर ला लीगा में सेविला को 4-0 से रौंदकर तालिका में शीर्ष तीन में जगह बना ली। बार्सिलोना के आठ मैचों में पांच जीत से 16 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर है। रियल मैड्रिड इतने ही मैचों से 18 अंक लेकर शीर्ष पर है। चोट के बाद वापसी करने वाले कप्तान लियोनल मेसी ने खेल के 78वें मिनट में फ्री किक पर टीम के लिए चौथा गोल दागा। रिकॉर्ड छठी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए मेसी का यह इस सत्र का पहला गोल है। बार्सिलोना की यह लगातार चौथी जीत है। शानदार फॉर्म में चल रहे लुईस सुआरेज ने 27वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना का खाता खोला।  इसके चार मिनट बाद अर्तुरो विडाल (32वें मिनट) ने बढ़त दोगुनी और तीन मिनट बाद ओस्माने डेंबेले (35वें मिनट) ने 3-0 कर दिया। दूसरे हाफ में मेसी ने 78वें मिनट में गोल कर बढ़त 4-0 कर दी। अन्य मैचों में सेल्टा विगो ने एथलेटिको बिलबाओ को 1-0 से और गेटाफे ने रियल सोसिदाद को 2-1 से पराजित किया। गोंजालो हिगुएन के खेल खत्म होने से दस मिनट पहले दागे गए गोल के दम पर चैंपियन जुवेंटस ने अजेय इंटर मिलान को 2-1 से हराकर सीरी ए में शीर्ष पर कब्जा कर लिया। जुवेंटस के सात मैचों से छह जीत और एक ड्रॉ से 19 अंक हो गए हैं। वहीं इंटर मिलान की इतने ही मैचों में पहली हार से 18 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर खिसक गया। पाउलो देयबाला ने चौथे मिनट में ही गोल कर जुवेंटस का बढ़त दिला दी थी। मैथियस डि लिग्ट ने 18वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल कर इंटर मिलान को बराबरी दिला दी। खेल के 80वें मिनट में हिगुएन ने गोल कर जुवेंटस की 2-1 से जीत तय कर दी।

Loading...

Check Also

मीडिया ओलंपिक सीजन – टू में जमकर दिखा पत्रकारों एवं उनके बच्चों का जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रेमशंकर मिश्रा व आशुतोष यादव ने मीडिया ओलंपिक-2023 सीजन ...