Breaking News

रियलमी ने आखिरकार अपना स्मार्ट टीवी भारत में किया लॉन्च, शुरुआती कीमत सिर्फ 12,999 रुपये

अशाेेेक यादव, लखनऊ। रियलमी ने आखिरकार अपना स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिया है और यह कंपनी का पहला स्मार्ट टीवी है। इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। यह दो साइज वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जो 32 और 43 इंच है।

रियलमी स्मार्ट टीवी के 32 इंच वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि 43 इंच वेरिएंट को 21,999 रुपये में बेचा जाएगा। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यू ट्यूूूब जैसे इस टीवी पर पहले से इंस्टॉल मिलेंगे।

रियलमी स्मार्ट टीवी 32 इंच 1366×768 पिक्सल (एचडी-रेडी)  रेजोल्यूशन के साथ आएगा जबकि 43 इंच वेरिएंट 1920×1080 पिक्सल (फुल-एचडी) रेजोल्यूशन में उपलब्ध होगा। स्क्रीन साइज और रेजोल्यूशन के अलावा दोनों ही वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन व फीचर्स के एक जैसे होंगे।

रियलमी टीवी एंड्रॉयड टीवी 9 पाई पर चलता है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 400 निट्स की पिक ब्राइटनेस, एचडीआर 10 स्टेंडर्ड तक सपोर्ट, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। 

इसमें  टेलीविजन में मीडियाटेक एमएसडी 6683 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि मीडियाटेक को दुनिया भर में स्मार्ट टेलीविज़न के लिए बेस्ट चिपसेट बनाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में रियलमी स्मार्ट टीवी से मजबूत परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है।

रियलमी स्मार्ट टीवी में चार स्पीकर सिस्टम है और 24 वॉट रेटेड साउंड आउटपुट के साथ आता है। स्पीकर सिस्टम में दो फुल-रेंज ड्राइवर्स और दो ट्वीटर्स हैं। इसके अलावा डॉल्बी ऑडियो और ब्लूटूथ 5.0 के लिए भी सपोर्ट है

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...