Breaking News

राजधानी के लिए राहत, दिल्ली में कोरोना से ठीक होने की दर पूरे देश से भी अधिक

अशाेेेक यादव, लखनऊ। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की दर 29 जून को 66.03 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो राष्ट्रीय औसत 58.67 फीसदी से अधिक है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में जून में संक्रमण के 64 हजार से अधिक मामले सामने आए जबकि 47,357 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिल गई या वे दिल्ली से चले गए।

राजधानी में रोगियों के ठीक होने की दर धीरे-धीरे बढ़ रही है। 19 जून को दिल्ली में रोगियों के ठीक होने की दर 44.37 प्रतिशत थी, जो उसके अगले दिन यानि 20 जून बढ़कर 55.14 प्रतिशत हो गई, तब से रोगियों के संक्रमण से उबरने की दर लगातार बढ़ रही है। दिन में तीन हजार से अधिक मामले सामने आने के बावजूद इस दर में वृद्धि दर्ज की गई है।

राजधानी में 23 जून को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए, तब ठीक होने की दर 59.02 प्रतिशत थी। हालांकि, 24 जून को यह दर थोड़ी गिरावट के बाद 58.86 प्रतिशत रही, लेकिन अगले दिन यानि 25 जून को यह फिर बढ़कर 60.67 प्रतिशत पर पहुंच गई तब से ठीक होने के दर पर 60 प्रतिशत से अधिक पर बनी हुई है।

26 जून तक दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 77,240 जबकि ठीक हो चुके लोगों की संख्या 47,091 थी। इस दिन संक्रमण से उबरने की दर 60.96 प्रतिशत थी।

आंकड़ों के अनुसार, अगले दिन यानि 27 जून को दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 80,000 के पार हो गई। इस दिन ठीक होने की दर 61.48 प्रतिशत थी। इसके बाद 29 जून को यह बढ़कर 66.03 प्रतिशत पर पहुंच गई।

आंकड़ों के मुताबिक, 15 जून से 29 जून के बीच कुल 40,012 मरीज ठीक हुए, जिनमें अकेले 20 जून को ठीक हुए 7,725 रोगी शामिल हैं। इस दौरान दिल्ली में संक्रमण के कुल 44,015 मामले सामने आए। दिल्ली में 18 जून को रोगियों के ठीक होने के दर 42.69 प्रतिशत थी। इससे 13 दिन पहले तक यह दर 40 प्रतिशत से नीचे थी।

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने श्रीनगर-संगलदान सेक्शन का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने हाल ही में ...