Breaking News

यूपी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए जल्द शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 26210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सकती है। इसके लिए भर्ती एजेंसियों से टेंडर भी मांगे गए थे जिनकी निविदा प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।

बताते चलें कि बीते 12 जून को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा था कि पुलिस विभाग में लगभग 40 हजार और पदों पर चयन की प्रक्रिया चल रही है। इसमें से रेडियो शाखा के तहत 2430 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कांस्टेबल एवं समकक्ष पदों के लिए 26382, कांस्टेबल पीएसी के 8540, जेल वार्डर के 1582 एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को मिल चुका है। इन पदों के लिए लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। 26382, कांस्टेबल समेत कुल 40 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया दिसंबर 2023 तक पूरी हो जाएगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती टेंडर की प्रकिया खत्म हो गई है।

हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभाग में अगले डेढ़ साल 10 लाख पदों पर भर्ती पूरी जाएगी। इसके बाद से विभिन्न एजेंएियों के द्वारा जल्द ही भर्ती शुरू किए जाने के संकेत मिले हैं। ऐसे में माना जा रहा है युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए राज्य सरकार भी जल्दी ही यूपी पुलिस भर्ती शुरू कर सकती है। उम्मीद है कि यूपी पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन अगले एक सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

Loading...

Check Also

अग्नि शमन वीरों के बलिदान को भुला नहीं पायेगा देश, मुम्बई की घटना को याद कर दी शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कन्नौज सूर्योदय भारत समाचार सेवा, तिर्वा / छिबरामऊ / कन्नौज : आजादी से पहले मुम्बई ...