Breaking News

यूपी चुनाव: सपा का दामन थामेंगे लालजी वर्मा और रामअचल राजभर, अखिलेश से की मुलाकात

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बसपा से निकाले गए दो बड़े नेता लालजी वर्मा और राम अचल राजभर अगले महीने सपा का दामन थाम सकते हैं।

दरअसल, लालजी वर्मा और राम अचल राजभर ने सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि दोनों नेता जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं।

बताया जा रहा है कि अक्टूबर में अंबेडकर नगर में बड़ी जनसभा के दौरान अखिलेश यादव दोनों नेताओं की जॉइनिंग कराएंगे।
जानकारी अनुसार अक्टूबर में अंबेडकर नगर में बड़ी जनसभा में अखिलेश यादव दोनों नेताओं को पार्टी में शामिल कराएंगे।

दोनों नेताओं के साथ मुलाकात की एक तस्वीर अखिलेश यादव ने ट्वीट की है। हालांकि, अखिलेश यादव ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। अखिलेश ने बताया कि लालजी वर्मा जी और राम अचल राजभर से आज भेंट की।

दोनों ही नेताओं का अलग पार्टी बनाने का कोई इरादा नहीं है। इसके बावजूद राम अचल राजभर लगातार सभाएं कर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। वे दिखाना चाहते हैं कि पिछड़ों का एक बड़ा वर्ग उनके साथ है। वहीं, भारी संख्या में समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो सकते हैं।

Loading...

Check Also

योगी और राजनाथ असली क्षत्रिय नहीं- ठाकुर नितांत सिंह

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। कांग्रेस के क्षत्रिय नेता ठाकुर नितांत सिंह ने राजपूत समाज द्वारा ...