Breaking News

यूपी को जल्द मिलेंगे 30 प्रोफेसर और 200 फार्मेसिस्ट, सीएम योगी ने दी 700 आयुष डॉक्टरों की भर्ती की मंजूरी

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश में आयुष चिकित्सा को और दुरुस्त करने के लिए जल्द ही सात सौ आयुष डाक्टरों की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में शासन ने प्रस्ताव लोक सेवा आयोग इलाहाबाद भेज दिया है। साथ ही 30 प्रोफेसरों और 130 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भी जल्द भर्ती की जाएगी।

आयुष विभाग के विशेष सचिव राजकमल यादव ने बताया कि गोरखपुर में नया आयुष विश्वविद्यालय बन रहा है। साथ ही कई आयुष कालेजों में पद खाली है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1045 आयुष डाक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। प्रदेश में बन रहे मेडिकल कालेजों के लिए करीब 700 आयुष डाक्टरों की और जरूरत है। लिहाजा, मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद लोक सेवा आयोग प्रयागराज को प्रस्ताव भेजा गया है ताकि डाक्टरों की जल्द से जल्द नियुक्ति की जा सके।

उन्होंने बताया कि  इसी के साथ 130 असिस्टेंट प्रोफेसरों का चयन होगा। साथ ही विभिन्न कालेजों में तैनाती के लिए 30 प्रोफेसरों को भी साक्षात्कार के आधार पर भर्ती किया जाएगा। इसके लिए भी लोकसेवा आयोग प्रयागराज को अध्याचन भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में 200 फार्मासिस्टों की नियुक्ति की गई है।

Loading...

Check Also

योगी और राजनाथ असली क्षत्रिय नहीं- ठाकुर नितांत सिंह

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। कांग्रेस के क्षत्रिय नेता ठाकुर नितांत सिंह ने राजपूत समाज द्वारा ...