Breaking News

मोटोरोला वन 5जी स्मार्टफोन लॉन्च, स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और चार रियर कैमरे से है लैस

मोटोरोला वन 5जी स्मार्टफोन को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है। लेनोवो ब्रांड की स्वामित्व वाली इस कंपनी का यह किफायती 5जी स्मार्टफोन है।

मोटोरोला वन 5जी हैंडसेट क्वाड रियर कैमरा सेटअप, डुअल सेल्फी कैमरे, ज़्यादा रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है।

मोटोरोला वन 5जी का एक मात्र रैम और स्टोरेज वेरिएंट मार्केट में पेश किया गया है। इस फोन के बेज़ल थोड़े चौड़े हैं। मोटोरोला का कहना है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में दो दिन तक साथ दे सकती है।
 

मोटोरोला वन 5जी का एक मात्र वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत $500 (करीब 36,600 रुपये) से कम है। इसे ग्राहक ऑक्सफोर्ड ब्लू रंग में खरीद पाएंगे। वैसे, मोटोरोला ने फिलहाल इस फोन की वास्तविक कीमत का खुलासा नहीं किया है।

इसके अलावा मोटोरोला One 5G को भारत लाए जाने के संबंध में भी कोई जानकारी नहीं मिली है। सिंगल सिम मोटोरोला वन 5जी एंड्रॉयड 10 पर आधारित My UX पर चलेगा। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,520 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 21:9 आस्पेक्ट रेशियो और 409 पीपीआई पिक्सल डेनिसिटी के साथ आती है। डिस्प्ले एचडीआर 10 सर्टिफाइड है। मोटोरोला वन 5जी में स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।

फोटो और वीडियो के लिए हैंडसेट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। यहां पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ। इसके अलावा एफ/ 2.2 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

सेल्फी के लिए मोटोरोला वन 5जी में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एफ/ 2.2 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है।

मोटोरोला वन 5जी की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीए, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और ई-कंपास इसका हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Loading...

Check Also

50 घंटे तक चलने वाले तीन धांसू ईयरबड्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1999 रुपये

लखनऊ। फायर-बोल्ट, जो अपनी बजट स्मार्टवॉच के लिए पॉपुलर है, ने अब ऑडियो सेगमेंट में ...