Breaking News

Google Messages ऐप में आया नया फीचर, अब मैसेज भी कीजिए शेड्यूल

लखनऊ। अब आप ईमेल की तरह मैसेज भी शेड्यूल कर सकेंगे। गूगल अपने मैसेजिंग ऐप Google Messages में इस सुविधा को देने जा रहा है। फीचर का नाम शेड्यूल सेंड  होगा। इसके जरिए यूजर्स जो समय सेट करेंगे, उसपर मैसेज खुद-ब-खुद चला जाएगा। Android Police की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले यह फीचर नवंबर 2020 में देखा गया था, जिसे अब सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है।

शेड्यूल सेंड फीचर का इस्तेमाल करना बड़ा आसान है। आप अपना मैसेज टाइप कीजिए और Send बटन को थोड़ी देर दबाकर रखिए। अब आपसे टाइम सेट करने के लिए पूछा जाएगा। यानी वह समय जब मैसेज जाना चाहिए। समय के साथ आप तारीख भी सेट कर सकते हैं। इतना करने के बाद सेंड बटन दबा दें। इससे मैसेज शेड्यूल हो जाएगा।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने सेना के लिए बनाई हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट, सिर्फ 9 किलोग्राम है वजन

अगर किसी कारणवश आपको मैसेज कैंसिल करना है, तो शेड्यूल किए गए समय से पहले आप उसे डिलीट या उसमें बदलाव भी कर सकते हैं। आप मैसेज को तुरंत भी भेज सकते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि जो भी समय आपने तय किया है, उस दौरान स्मार्टफोन ऑन रहना जरूरी है। इसके अलावा अगर आप गूगल मैसेज के चैट फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इंटरनेट कनेक्टिविटी भी चाहिए। 

Xiaomi ने लॉन्च किए दो शानदार Mi लैपटॉप, 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स

रिपोर्ट के मुताबिक, अभी यह फीचर धीरे-धीरे यूजर्स तक पहुंच रहा है। हो सकता है आपके पास गूगल मैसेज ऐप का लेटेस्ट वर्जन हो, फिर भी अभी यह फीचर एक्टिवेट न हुआ हो। अगर आपके स्मार्टफोन में Google Messages एप नहीं है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इसे 4.3 स्टार मिले हैं और इसे 1 अरब से ज्यादा डाउनलोड्स मिल चुके हैं। 

Loading...

Check Also

भारत के पहले साइबर प्रधानमंत्री थे अटल बिहारी वाजपेयी

मनीष खेमका : चुनाव प्रचार में आज फ़ेसबुक-ट्विटर जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल आम बात ...