Breaking News

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, दिनेश कार्तिक को मिली प्लेइंग-11 में जगह

दुबई। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को इस मैच में मौका दिया गया है। एशिया कप के 15वें सीजन का दूसरा ही मैच है, लेकिन ये किसी फाइनल से कम नहीं है।

आवेश खान तीसरे सीमर के रूप में टीम में है। भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में अर्शदीप और आवेश खान तेज गेंदबाजी का भार सभालेंगे। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप मिस करने वाले युजवेंद्र चहल एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतर रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण कर रहे है।

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खेल रही है, जबकि बाबर आजम पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं। इससे पहले दोनों टीमों की भिड़ंत इसी मैदान पर 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान हुई थी। उस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को जीत मिली थी और ये जीत वर्ल्ड कप (वनडे और टी20) के इतिहास की पाकिस्तान की पहली जीत थी। ऐसे में भारत के पास अपनी उस हार का बदला लेने का मौका है।

Loading...

Check Also

मीडिया ओलंपिक सीजन – टू में जमकर दिखा पत्रकारों एवं उनके बच्चों का जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रेमशंकर मिश्रा व आशुतोष यादव ने मीडिया ओलंपिक-2023 सीजन ...