Breaking News

भविष्य में एचबीएस केस स्टडी इन विफलताओं पर होगी- 1.  कोविड-19, 2. नोटबंदी, 3. जीएसटी कार्यान्वयन: राहुल गांधी

अशाेेेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कोविड -19 की स्थिति, नोटबंदी और जीएसटी लागू करने जैसी विफलताएं भविष्य की कक्षाओं में विश्लेषण के विषय होंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि इन नीतियों पर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल द्वारा अध्ययन किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया, “भविष्य में एचबीएस केस स्टडी इन विफलताओं पर होगी- 1.  कोविड-19, 2. नोटबंदी, 3. जीएसटी कार्यान्वयन।”

बता दें कि भारत अब कोविड-19 महामारी से दुनिया में तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है।

50 वर्षीय नेता ने पीएम मोदी का राष्ट्र को संबोधित करते हुए एक वीडियो भी साझा किया और इसके साथ एक ग्राफ भी साझा किया है। इसमें कोरोना वायरस मामलों की संख्या में वृद्धि और देश को दुनिया में तीसरा सबसे प्रभावित देश बनते दर्शाया गया है।

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...