Breaking News

बदलते मौसम में हर दूसरे दिन रहता है गला खराब तो काम आएंगे ये 3 घरेलू नुस्खे

सर्दियों में अक्सर अगर आपका गला खराब रहता है और आप दवा लेते लेते थक चुके तो अब इन घरेलू उपायों को भी अपनाकर एक बार जरूर देखें। यह सभी उपाय आपको नुकसान पहुंचाए बिना आपकी समस्या को दूर करने में आपकी मदद करेंगे। 

खराब गले से राहत पाने के लिए सिर्फ नमक के पानी से गरारे करने की जगह नमक के साथ थोड़ी सी हल्दी भी मिला लेने से फायदा होता है। इसके लिए एक छोटा चम्मच हल्दी,1/2 चम्मच नमक,250-300 मिली पानी को उबालकर उसके गुनगुना होने पर गरारे करने से लाभ मिलता है। दिन में 3-4 बार ऐसा करने से गले के इन्फेक्शन को कम करने में मदद मिलती है।   

गले की अधिकत्तर समस्याओं को ठीक करने के लिए मुलेठी को सबसे अच्छा उपाय माना जाता है। खराब गले को ठीक करने के लिए 1 चम्मच मुलेठी पाउडर शहद के साथ रोजाना लेने के बाद थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से गार्गल करें।  

सेहत के लिए वरदान मानी जाने वाली मेथी गले के लिए भी बेहद गुणकारी होती है। इसके लिए 1 चम्मच मेथी दानों को 1 कप पानी में उबालकर छान लें। मेथी दाने वाले इस गुनगुने पानी को पीने से गले की समस्या और दर्द में राहत मिलती है।

Loading...

Check Also

अराजकता की भेंट चढ़ती यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था, कभी डॉक्टर पिटते तो कभी मरीज और तीमारदार !

अब स्वास्थ्य मंत्री के जिले में मरीज की मौत के बाद अस्पताल कर्मी से मारपीट, ...